(www.arya-tv.com)क्राइम ब्रांच-क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CBCID) के एक इंस्पेक्टर ने दरोगा से 10 लाख रुपये घूस की मांग की। रुपये न मिलने पर उसके साथ तीन अन्य पुलिसवालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। शुक्रवार को दरोगा ने CBCID के दो इंस्पेक्टर और उनके सहयोगियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात दरोगा नेपाल सिंह की पोस्टिंग 2018 में अलीगंज थाने में थी। इस दौरान उन्होंने एटीएम लूटने के प्रयास में मनीष मिश्रा और इरफान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। थाने से दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कोर्ट में दाखिल करके आरोप तय कर दिया गया था। जमानत मिलने के बाद दोनों ने शासन में प्रार्थना पत्र देकर अपने खिलाफ केस की जांच CBCID में ट्रांसफर करवा लिया। यहाँ इसकी जांच इंस्पेक्टर आजाद सिंह केशरी को मिली। नेपाल सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच में उनके साथ सब इंस्पेक्टर वीरभान और कांस्टेबल मिथिलेश गिरी भी शामिल थे। 16 मार्च 2020 को आजाद सिंह केशरी ने तीनों को बयान के लिए CBCID के जवाहर भवन स्थित कार्यालय बुलाया।
चार्जशीट को झूठा बताकर मांगी घूस
नेपाल सिंह के अनुसार CBCID कार्यालय पहुँचने पर इंस्पेक्टर आजाद सिंह केशरी ने आरोप लगाया कि मनीष मिश्रा और इरफान को झूठा फसाया गया था। इसलिए अब जांच में तीनों पुलिसवालों को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे। आरोप है कि कार्रवाई से बचाने के एवज में केशरी ने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर गालियां देकर ऑफिस से बाहर कर दिया और जल्दी रुपये लेकर आने को कहा।
पुलिसवालों पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
दरोगा नेपाल सिंह के मुताबिक केशरी उनपर रुपये के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन नही मिलने पर अप्रैल 2020 में नेपाल, वीरभान और मिथिलेश के खिलाफ अलीगंज थाने में ही FIR दर्ज करवा दिया। अलीगंज पुलिस ने इसकी जांच करके तीनों को क्लीनचिट दे दी लेकिन आजाद सिंह केशरी रुपयों के लिए उनके पीछे पड़े रहे।
जांच करवाकर करवाई की जाएगी
दरोगा नेपाल सिंह का कहना है कि आजाद सिंह केशरी के साथ रुपयों के लिए दबाव बनाने में CBCID के इंस्पेक्टर केपी दुबे भी शामिल थे। उन्होंने दोनों की शिकायत हजरतगंज कोतवाली में की लेकिन यहाँ कोई सुनवाई नही हुई। इसपर वह कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में आजाद सिंह केशरी, केपी दुबे और मनीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ADG CBCID दावा शेरपा का कहना है कि मामला गंभीर है। जांच करवाकर करवाई की जाएगी।