लॉकअप में बंदी की मौत:सुल्तानपुर में पुलिस ने बच्ची को भगा ले जाने के आरोपी को हवालात में बंद किया था

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला जेल में सजा काट रहे अपराधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले को चौबीस घंटे भी नही बीते थे कि गुरुवार को एक ओर बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ताजा मामला कुड़वार थाने का है। जहां लॉकअप में बंद आरोपी ने दम तोड़ दिया।

बंदी पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप था
तीन दिन पहले पूर्व थाना क्षेत्र से एक नाबालिक बच्ची गायक हो गई थी। घर न पहुंचने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने गांव के ही राजेश कोरी पर बच्ची को भगाने का आरोप लगाया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस राजेश को तलाश करने लगी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

बीती बुधवार की रात कुड़वार थाने के एसओ अरविंद कुमार को सूचना मिली कि राजेश थाना क्षेत्र के ही एक गांव में छिपा है। खबर मिलते ही एसओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी और राजेश को हिरासत में ले लिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
एसओ राजेश को लेकर थाने आए और उससे पूछताछ की। अगले दिन थाने के लॉकअप में राजेश संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। कोरम पूरा करने के लिए पुलिस उसके शरीर को सीएचसी कुड़वार लेकर गई, फिर वहां से जिला अस्पताल लेकर आई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उच्च अधिकारी थाने पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं।