सूरीनाम के भारतीय दूतावास ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव :राष्ट्रपति हुए शरीक

# ## International

(www.arya-tv.com) सूरीनाम स्थित bhartiya दूतावास की और से भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया .इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्या अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति महामहिम चन्द्रिका प्रसाद संतोखी थे.कार्यक्रम का आयोजन सूरीनाम में भारत के राजदूत  डॉ बालचंद्रन शंकर ने महाराजा पैलेस में किया .कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति की पत्नी सहित अन्य अनेक गण्यमान अतिथि मौजूद रहे

इस अवसर पर नमो इण्डिया टीवी के निदेशक  RJ kumar ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर के समां बाँध दिया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पसंद किया  आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रोमों का प्रसारण नमो इंडिया  पर निरंतर किया जा रहा है .दूतावास को तिरंगी बत्तियों से जगमगाया गया है तो दूसरी और भारतीय मूल के लोगों ने भी अपने घरों को सजाया है .