नदी से चप्पल निकाल रहा था युवक, पैर फिसलने से डूबा, हुई मौत

# ## UP

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन क्षेत्र में स्थित परेवा खोह में एक दुखद घटना की खबर सामने आई है, जहां पर 20 साल के एक युवक की नदी में बहने से मौत हो गई. यह घटना (19 जुलाई) को हुई, बताया जा रहा है कि युवक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ परेवा खोह नाम के टूरिस्ट प्लेस पर पिकनिक मनाने गया था. इस दौरान वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते युवक की जान चली गई.

जानिये क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पिकनिक के दौरान रील बनाते समय आयुष की चप्पल नदी के तेज बहाव में गिर गई. उसके बाद आयुष अपनी चप्पल को निकालने की कोशिश करता है और इसके लिए वह नदी के किनारे एक पत्थर पर बैठकर लकड़ी की मदद से चप्पल को किनारे लाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान आयुष के दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

इसी दौरान आयुष का पैर अचानक फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही पलों में पानी की लहरों में समा गया. इस पूरी घटना का वीडिय वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग हैरान हो गए है.

पुलिस की मदद से शव बरामद हुआ

इस घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आयुष का शव नदी में बरामद हुआ. शव के मिलने के बाद पुलिस ने आयुष के शव को परिवार वालों को सौंप दिया. इस पूरी घटना के लाइव वीडियो आयुष के दोस्तों ने ही रिकॉर्ड किया था. यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला है.