पारा में पति-पत्नी ने आपस में विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ में गुरुवार देर शाम एक नवविवाहिता ने पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने महिला को गंभीर हालात में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात पर विवाद के बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है।

फांसी के फंदे पर लटका देख पति को कूदी पत्नी
मामला पारा के हंसखेड़ा स्थित पुरानी काशीराम कालोनी का है। पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि काशीराम आवासीय कालोनी में सुहैल (22 ) चौथी मंजिल पर पत्नी साजिया के साथ रहता था। दिहाड़ी मजदूर सुहैल का गुरुवार शाम को काम से लौटने के बाद पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उसने लाल दुपट्टे से पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को फांसी के फंदे पर लटका देख पत्नी साजिया ने भी घर की छत से छलांग लगा दी। उसको छत से गिरता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। साजिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के आने बाद पता चला पति कर चुका है आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने सूचना दी कि साजिया नाम की महिला ने पति से विवाद के बाद घर की छत से छलांग लगा दी है। गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी है और घर का दरवाजा बंद हैं। साजिया को अस्पताल भेजने के बाद पति सुहैल की तलाश में घर के अंदर जाया गया तो देखा गया उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इससे पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि पत्नी ने पति के फांसी लगाने के बाद यह कदम उठाया था।

तीन माह पहले ही हुआ था निकाह
पारा पुलिस के मुताबिक निशातगंज निवासी सुलैल का तीन माह पहले ही सिद्धार्थनगर निवासी साजिया के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद दोनों काशीराम कालोनी में रहने लगे। घर पर दोनों लोगों के ही रहने से आसपास के लोग भी इनके विषय में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। पड़ोसी की मदद से दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। साजिया के बयान और जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।