मेरठ में जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसा जैसी घटना आज न हो, जिला प्रशासन तैयारी के सा

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसा जैसी घटना को आज फिर से न होने देने के लिए जिला प्रशासन ने भी खासी तैयारी की है। शहर के संवेदनशील इलाकों को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटकर दो शिफ्ट में कुल 35 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 12 अन्य अधिकारियों को मजिस्ट्रेटी ड्यूटी में लगाकर रिजर्व में रखा है। वहीं दूसरी मेरठ सहित कई जिलों की इंटरनेट सेवा को भी गुरुवार की रात से बंद दिया गया है।

 जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके फिर से बवाल और हिंसा जैसी घटना न होने देने की पूरी तैयारी की गई है। मुस्लिम समेत सभी धर्मो के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें करके उनसे शांति बनाए रखने की अपील की गई है। शहर काजी समेत मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रहकर शहर में अमन कायम रखने में मदद करने की अपील की गई है।

आज जुमे की नमाज पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा के बराबर है। हापुड़ और खत्ता रोड पर मकानों की छतों पर अभी भी पत्थर रखे हुए हैं, जो दोबारा से बवाल की गवाही दे रहे हैं। साथ ही जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना सैयद महमूद मदनी के बयान में आग में घी डालने का काम किया है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है, जिससे हिंसा न हो।