लड़के ने सबके सामने फाड़ा मंगेतर का लहंगा, वीडियो वायरल, वजह जान रह जाएंगे हैरान

# ## UP

 महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक मशहूर कपड़ा शोरूम में लहंगे की खरीदारी को लेकर विवाद हो गया. एक मशहूर शोरूम से एक युवती ने लहंगा खरीदा था, लेकिन उसे वह पसंद नहीं आया और उसने अपने मंगेतर को लहंगा देकर पैसे वापस लाने को कहा.

मंगेतर ने दुकान पर जाकर कहा कि अब उसे वह लहंगा नहीं चाहिए. पैसे न वापस करने पर युवती के मंगेतर ने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकी दी और लहंगे को फाड़ दिया. यह घटना (20 जुलाई) को कल्याण के एक नामी शोरूम में हुई, जिसका पूरा दृश्य शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कल्याण के मशहूर कपड़ा शोरूम में मेघना मखीजा नाम की एक युवती ने लहंगा खरीदा था. खरीदारी के बाद मेघना को लहंगा पंसद नहीं आया और उसने अपने मंगेतर सुमित सयानी से शोरूम जाकर पैसे वापस मांगने को कहा. सुमित सयानी 20 जुलाई को शोरूम पहुंचा और दुकानदार से लहंगे के बदले पैसे वापस करने को कहा, लेकिन दुकानदार ने बताया कि उनकी रिटर्न पॉलिसी के तहत पैसे वापस नहीं किए जा सकते. दुकानदार ने कहा कि लहंगे के बदले वो कोई दूसरा कपड़ा ले ले.

इस बात पर सुमित को गुस्सा आ गया और उसने दुकानदार के साथ बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि सुमित ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया. उसने पहले लहंगे को चाकू से फाड़ दिया और फिर दुकानदार को धमकाते हुए कहा,”जैसे मैंने यह लहंगा फाड़ा, वैसे ही तुम्हें भी फांड दूंगा. मेरे पैसे वापस करो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

पुलिस ने सुमित को किया गिरफ्तार

इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शोरूम के मलिक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुमित सयानी को उस दिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही साथ पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सुमित पर पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.