राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से प्रशासन अलर्ट, चार इलाकों में टोटल लॉकडाउन रहेगा

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो रहे हैं। रविवार को सर्वाधिक 392 नए मामले सामने आए। लखनऊ के गाजीपुर, इंदिरानगर, आशियाना और सरोजनी नगर 4 थाना क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन लागू किया गया है। यह आदेश सोमवार सुबह 5 से बजे से 24 जुलाई रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, इन चारों इलाकों में हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। हालांकि धार्मिक स्थलों को छूट दी गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के तहत जारी हुए दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना होगा।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को निकलने की छूट रहेगी। इसके साथ औद्योगिक इकाइयां, सब्जी, फल, दूध, दवा किराना की दुकान खुलेंगी। सब्जी के सचल दलों को छूट लेकिन करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। रेल सेवाएं, विमान सेवाएं और परिवहन निगम की बसें संचालित होंगी।

हाई-वे पर पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे

हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। हाईवे पर पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुलेंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से शहर की भूतनाथ बाजार, लेखराज, फैजाबाद रोड और नीलगिरी की बाजारें बंद रहेंगी। इसी तरह से आशियाना और सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खजाना मार्केट, पावर हाउस चौराहा, बंगला बाजार और बाराबिरवा की बाजार के साथ ही शहर के कई मॉल पर भी ताला लगा रहेगा।

लोकबन्धु अस्पताल में कोविड के बढ़ेगें 2 सौ अतिरिक्त बेड
राजधानी के लोकबन्धु अस्पताल में कोविड के 2 सौ बेड और बढ़ाए जाएंगे। होल्डिंग एरिया में कोविड-नॉन कोविड मरीज 15 मिनट से अधिक नहीं रहेगा। लखनऊ में कोरोना के संक्रमण की दर को रोकने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किए जाएंगे। डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य में कोई कोताही न हो। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात अपने आवास पर लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरतें। उन्होंने डीजी हेल्थ की तत्काल नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए।