लखनऊ में न्यू ईयर पार्टी में धक्का लगने पर युवक को मारा चाकू, ताबड़तोड़ वार से युवक घायल

# ## Lucknow

 कृष्णानगर के बाराबिरवा स्थित एक निजी होटल के रूफटॉप पर बुधवार को आयोजित न्यू ईयर पार्टी दौरान दो युवकों में धक्का मुक्की को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दबंग युवक ने चाकू लेकर दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ कई वार कर लहूलुहान कर दिया।आनन-फानन में दोस्तों ने घायल को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरु कर दी है।

होटल के टॉप फ्लोर पर बुधवार को नए साल को लेकर पार्टी आयोजित थी। रात करीब 9:30 बजे माती बिजनौर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अविनाश सिंह अपने तीन दोस्तों रजनीश, अनुभव और युगांश संग पार्टी में आया था।

पार्टी में देर रात्रि न्यू ईयर जश्न के दौरान डीजे पर युवक युवती झूम रहे थे। इस दौरान अभिषेक से एक दूसरे युवक को धक्का लग गया। नशे में धुत्त युवक ने धक्के को लेकर मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान दबंग ने चाकू से अभिषेक के सीने पर कई वार कर दिए। जिससे वह खून से लथपथ लहूलुहान हो कर गिर पड़ा। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि रात में हुई इस घटना की जानकारी सुबह परिजन द्वारा पुलिस को मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर की तलाश की जा रही है।