- वर्तमान परिस्थितियों के दौरान इस वर्ष अपनी सामान्य अक्षय तृतीया की बिक्री का लगभग 10 प्रतिशत देखने की उम्मीद कर रहे
- अक्षय तृतीया के अवसर पर कल्याण ज्वैलर्स का वक्तव्य
(www.arya-tv.com) इस वर्ष अक्षय तृतीया पर हालात एकदम भिन्न रहे। इस दौरान चूंकि भारत भर में और मध्य पूर्व में हमारे सभी 140 से अधिक शोरूम बंद थे, इसलिए हमने गोल्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट नामक एक नई पहल शुरू की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे ग्राहक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर स्वर्ण खरीदने की परंपरा का निर्वाह कर सकें। टी. एस. कल्याणरमन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, कल्याण ज्वैलर्स के अनुसार, हमने इस पहल को पिछले हफ्ते शुरू किया था और तब से हमने नोटिस किया है कि हमारी वेबसाइट पर आने वाले आगंतुकों की संख्या तीन गुना हो गई है। इसका यह आशय भी है कि हमारी इस पहल के प्रति बाजार में सकारात्मक माहौल रहा।
खास तौर पर अक्षय तृतीया के दिन हमने अपनी वेबसाइट पर जबरदस्त ट्रैफिक नोटिस किया। बड़े शहरों से मिलने वाले अपेक्षित रेस्पाॅन्स के अलावा टियर-2 और टियर-3 शहरों से भी काफी लोगों ने हमारी वेबसाइट को विजिट किया। निश्चित तौर पर इस वर्ष अक्षय तृतीया के दौरान हुई बिक्री की तुलना नियमित दिनों में होने वाली बिक्री से नहीं की जा सकती। लेकिन हमारी अक्षय तृतीया की पेशकश की घोषणा के बाद से सीमित समय को देखते हुए और वर्तमान परिस्थितियों के दौरान हम इस वर्ष अपनी सामान्य अक्षय तृतीया की बिक्री का लगभग 10 प्रतिशत देखने की उम्मीद कर रहे थे। अक्षय तृतीया के दिन हमारी वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी और इस लिहाज से हमें शाम के घंटों के दौरान और अधिक लोगों के विजिट करने की उम्मीद रही। चूंकि हमारी सुविधा पूरी रात उपलब्ध रही है और इसीलिए हम इस बात को लेकर सकारात्मक हैं कि हम इस बढ़ती संख्या को दर्ज कर पाएंगे।
