(www.arya-tv.com)’लॉक-अप’ के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट कंगना रनोट कंटेस्टेंट पायल रोहतगी को डांटती नजर आईं। वहीं पायल ने भी कंगना को जमकर खरी खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि वो उनका मुंह बंद नहीं करा सकती हैं। दरअसल, पायल ने कंगना पर एक कंटेस्टेंट का फेवर करने का आरोप लगाया था। बीते एपिसोड में करणवीर बोहरा को होली के मौके पर अपनी पत्नी टीजे और अपनी बेटियों के साथ समय बिताने का मौका मिला था। जिसे लेकर पायल ने कंगना से शिकायत की है।
पायल ने कहा आप मेरा मुंह बंद नहीं करवा सकतीं हैं
कंगना ने पायल से कहा, “पायल आप जो ऐसा झंडा लेके घूमती हैं ‘मैं लीडर हूं, सिर्फ मैं ही बोलूंगी’ यह सारी बातें एक लीडर को नहीं करनी चाहिए।”
पायल ने इसके जवाब में कहा, “आप मेरा मुंह बंद नहीं करवा सकतीं हैं कंगना, करणवीर ने एकता कपूर के साथ ‘नागिन’ शो किया है न? ठीक है अब मैं समझ गई। मैं क्या करूं? मैं ट्राय करूं। मैं यहां पर हर किसी को कंफर्टेबल करने के लिए आउट ऑफ द वे गई हूं। अब मैं टीम के लिए अपना मेंटल बैलेंस खराब नहीं कर सकती।”
पायल शो में करेंगी खुद को डिफेंड
पायल जैसे ही समझाने लगीं कि एक लीडर का उनके लिए क्या मतलब है, कंगना ने उन्हें बीच में ही रोका और डांटते हुए कहने लगीं, “तुम अपने विचार मत बताओ..समझीं? आप मुझे एक लीडर का मतलब नहीं बता सकती।”
पायल ने आगे कंगना को लताड़ते हुए कहा, “कंगना आपकी वॉइस सुर वॉइस और मेरी वॉइस दुख वाली वॉइस है। कोई भी आएगा घंटी बजाएगा तो मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा। मैं यहां पर आपसे लड़ने के लिए नहीं आई हूं कंगना रनोट, लेकिन मैं यहां खुद को डिफेंड जरूर करूंगी।”
कंगना ने पायल को सुनाई खरी-खोटी
पायल की बातें सुनने के बाद कंगना भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, “तुम्हें क्या लगता है, ये तुम्हारा शो नहीं है? आप जैसे झंडा लेकर घूमती हैं कि मैं लीडर हूं, मैं लीडर हूं। सिर्फ मैं ही बोलूंगी, असल में एक लीडर ऐसा नहीं करता और न ही उसे ऐसा करना चाहिए।”