(www.arya-tv.com)पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के अवतार नगर में एक घर में आग लगने (Fire) से एक परिवार के 6 सदस्य झुलस गए. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग को बुझाया. जालंधर के एडिशनल सीपी (ADCP) आदित्य ने बताया कि पुलिस को एक घर में धमका होने जैसी घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस (Punjab Police) तुरंत मौके पर पहुंची. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम धमाके के कारण की जानकारी कर रहे हैं. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया है. बताया गया कि इस घटना के वक्त घर की एक बुजुर्ग सदस्य दूसरे कमरे में बैठी थीं.
इस बुजुर्ग महिला ने अचानक धमाके की आवाज सुनी और देखा कि घर में आग लग गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और परिवार के सदस्यों को घर के अंदर से बाहर निकला. आग में झुलसे हुए पारिवार के सदस्यों की पहचान इंद्रपाल, उनके पिता यशपाल, पत्नी रुचि, बच्चे मंशा, दिया और अक्षय के रूप मे हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक पंजाब पुलिस से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बारे में एडीसीपी आदित्य ने बताया कि बहुत ही भीषण घटना हुई है.
एडीसीपी आदित्य ने कहा कि मामले की फोरेंसिक टीम के साथ जांच हो रही है. उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. परिवार के सदस्यों की हालत को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर उन्हें रिपोर्ट नहीं दे देते, तब तक मौतों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. इस बारे में हादसे का शिकार हुए यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने 7 महीने पहले ही नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर खरीदा था. उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई. घर के अंदर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल थी, उनके बेटे, बहू और दो बेटियों को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर के बाहर बैठी थीं, वह सुरक्षित हैं.