4 लोगों को मार चुका है BJP विधायक का हाथी:फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने लिया था कब्जे में

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में BJP विधायक विपिन सिंह का हाथी गंगा प्रसाद ने एक बार फिर तीन लोगों की जान ले ली। ये वही हाथी है, जिसे विधायक के लोग वन विभाग के कब्जे से छुड़ा ले गए थे। 3 मौत के बाद मचे हड़कंप के बीच सामने आया कि इसी हाथी ने 13 जनवरी 2020 को अपने ही महावत शब्बीर (25) को पटककर मार डाला था। पागल माने जा रहा हाथी गंगा प्रसाद अब तक 4 लोगों की जान ले चुका है। वहीं, गोरखपुर में हाथी के भड़कने या किसी की जान लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां हाथियों ने लोगों की जान ली है। लेकिन, हर बार मामला मैनेज हो जाता।

10 लोगों के पास 12 हाथी, लाइसेंस एक भी नहीं

हैरानी की बात ये है कि वन विभाग और जिला प्रशासन को नहीं पता है कि गोरखपुर में कितने लोगों के पास हाथी हैं? न ही उसके लाइसेंस की जानकारियां हैं। साल 2018 में हुए सर्वेक्षण में शहर में 10 लोगों के पास 12 हाथी होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन, लाइसेंस किसी एक के पास भी नहीं मिला। उस वक्त शासन के निर्देश पर हाथी पालने वाले लोगों पर केस भी दर्ज कराया गया था। बावजूद इसके वन विभाग की मिलीभगत से हाथियों को पालने और शादी आयोजनों में कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है।

गुरुवार को विधायक की हाथी से तीन लोगों की जान जाने के बाद विभाग मामले को मैनेज करने में जुटा है। दबी जुबान से सरकारी महकमे में चर्चा है कि जो भी हो रहा है, उसके लिए ऊपर से निर्देश जारी हुए हैं। घटना के बाद से ही DFO विकास यादव को दैनिक भास्कर के संवाददाता ने फोन किया। मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शवों का शांतिपूर्ण अंतिम संस्कार हो गया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।