(www.arya-tv.com) नई दिल्ली. School Closed: गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए काम की खबर है. यहां पर घने कोहरे एवं भीषण सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलगे दिन 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद शीतकालीन छुट्टियां (UP Winter Vacation 2023) शुरू हो जाएगा. ऐसे में बच्चों की एक बार फिर से बल्ले – बल्ले हो गई है. ठंड के इस मौसम में स्कूली बच्चों को एक साथ कई दिनों की लंबी छुट्टी मिल गई है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने मीडिया को बताया है कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने घने कोहरे और भीषण सर्दी के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी विद्यालयों को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. पंवार ने बताया कि उक्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक/ कर्मचारी पूर्व की तरह यथावत कार्य करेंगे.
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाही
उन्होंने बताया कि यह आदेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (आईसीएसई) और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा. आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाही की जाएगी.
15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे. ऐसे में अब बच्चों को 15 जनवरी से स्कूल जाना होगा.
अगले साल मिलेंगी 118 छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में साल 2024-25 का एकैडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, साल 2024 में यूपी के स्कूल 233 दिन खुलेंगे. जबकि यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 118 छुट्टियां मिलेंगी. इनके अलावा गर्मी, ठंडी सहित मौसम आदि को देखते हुए कुछ आकस्मिक अवकाश अलग से मिलेंगे.