(www.arya-tv.com) पुरानी जेल रोड स्थित आनंदनगर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर की स्थापना के पचासवर्ष पूरे होने के अवसर पर इस शिवरात्रि विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है .मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार कार्यकारिणी श्री राम चरित मानस सत्संग मंडल हर साल शिवरात्रि को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है .इस बार ये कार्यक्रम १८ फरवरी से आरम्भ हो कर २१ फ़रवरी तक चलेगे.
कार्यक्रम की शुरुवात १८ फ़रवरी को दोपहर १२ बजे सुन्दर कांड के पाठ से होगी जिसमे मानस मंडल के साथ सुधी श्रोता भी भाग लेंगे .सायं 5 बजे से ६ बजे तक रामायणी जी द्वारा भजन और सदोपदेश का कार्यक्रम होगा .शाम ६ बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन के जाने मने तबला वादक और संगीत निर्देशक सत्त्यम singh अपने तमाम साथी कलाकारों के साथ भजन के रंग बिखेरेंगे. इस संगीत संध्या में वरिष्ट लोकगायक केवल kumar ,अनिल त्रिपाठी ,सोनी त्रिपाठी ,सतीश गुप्ता नीरजा श्रीवास्तव ,मनोज बनर्जी शोभनाथ चुरासिया ,चंद्रेश पाण्डेय,निर्मल पल,राज विभूति ,रज्जन त्रिवेदी सहित कई कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करने आ रहे हैं .यह भजन संध्या देर रात तक चलती रहेगी
१९ और २० फ़रवरी को १२ बजे से महिला मंडल द्वारा शाम 5 बजे तक भजन का कार्यक्रम साक्षी कंधारी के निर्देशन में किया जायेगा . दोनों दिन शाम 5 से ८ बजे तक हरिओम संकीर्तन मंडल बरेली के कलाकारों द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम और देर रात तक स्वामी महेशानंद सरस्वती द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा
आयोजन के अंतिम दिन यानि २१ फ़रवरी को हवन maarjan के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है जिसे पंडित ह्रदय राम दुबे जी संपन्न करेंगे
