कानपुर (www.arya-tv.com) थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत कुल्लड़ बनाने वाले 25 वर्षीय युवक की मेहरा चुंगी रेलवे फाटक के पास ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गई। इतना ही आरोपित में गुस्सा इतना था कि मरने के बाद भी उसने युवक का चेहरा बुरी तरह कूंच डाला।बसरेहर के सरैया तार निवासी रामबाबू पुत्र मुकुट सिंह रोज की भांति मंगलवार की शाम को 5:00 बजे गांव से इटावा शहर कुल्लड़ बनाने के लिए आया था उसके बाद से वह गायब हो गया। जिस फैक्ट्री में काम करता था वहां पर भी नहीं पहुंचा।
बुधवार की सुबह फैक्ट्री के मालिक ने उसके घर पर सूचना दी। इसके बाद रामबाबू को ढूंढऩा शुरू किया गया तो उसका शव रक्तरंजित अवस्था में रेलवे फाटक के पास पड़ा पाया गया। मौके पर पहुंचे पिता मुकुट सिंह ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी उन्हेंं कोई और जानकारी भी नहीं मालूम है। रामबाबू का मोबाइल घटनास्थल पर ही टूटा पड़ा पाया गया फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष नवरत्न गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अन्य पहलुओं पर बिंदुवार जांच कर रही है।