(www.arya-tv.com) बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट) काफी सफल रहा। समिट के दौरान कुल 302 कंपनियों के साथ 50,530 करोड़ रुपये के निवेश समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इससे राज्य में लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। समिट के पहले दिन: लगभग 26 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए गए। वहीं समिट के दूसरे दिन 24045.15 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग विभाग ने एमओयू किए।
अडानी ग्रुप बिहार में करेगा 8700 करोड़ का निवेश
यह निवेश खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, इंजीनियरिंग, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में होगा। कार्यक्रम के दौरान अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी ने 8700 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया।
वहीं नाहर ग्रुप इंडस्ट्री के अध्यक्ष एवं सीएमडी कमल ओसवाल ने बताया कि कि उनका समूह बिहार में 300 करोड़ की लागत से लॉजिस्टिक पार्क बना रहा है। एएमडी के चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर हंसमुख रंजन ने बिहार में अपनी-अपनी कंपनियों द्वारा किए जा रहे निवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
क्रमांक कंपनी निवेश (करोड़ रुपये)
1 भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 7386.15
2 हॉल्टेक इंटरनेशनल 2200
3 स्टार सीमेंट 1000
4 अल्ट्राटेक सीमेंट 1000
5 जे के लक्ष्मी सीमेंट 1000
6 श्री सीमेंट 650
7 एचपीसीएल 600
8 कुल 13836.15
खाद्य संस्करण के क्षेत्र में निवेश
क्रमांक कंपनी निवेश (करोड़ रुपये)
1 पटेल एग्री इंडस्ट्रीज (नालंदा) 5230
2 देव इंडिया प्रोजेक्ट 1600
3 भारत ऊर्जा डिस्टेलरी 614
4 मेसर्स भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड (बक्सर) 565
5 कुल 8009
सर्विस सेक्टर
क्रमांक कंपनी निवेश (करोड़ रुपये)
1 इंडो यूरोपियन हार्ट हॉस्पीटल एंड रिसर्च (पटना) 2000
2 सीटीआरएल 200
3 कुल 2200
नीतीश सरकार का मानना है कि इन निवेशों से राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। निवेश से राज्य के समग्र विकास में योगदान मिलेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार समिट में आए बिजनेस ग्रुप के प्रतिनिधियों को सरकार की तरह से हर संभव मदद का भरोसा दिया।