बेंगलुरु में महिला को काटकर फ्रिज में रखा शव, हत्यारे का कोई सुराग नहीं

# ##

(www.arya-tv.com) कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहां भी आरोपी ने महिला की हत्या की और उसके शव के कई टुकड़े किए। इसके बाद शव के टुकड़े फ्रिज में रख दिए और फरार हो गया। कुछ दिनों बाद घर से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो फ्रिज के अंदर महिला का शव कई टुकड़ों में मिला।

बदबू के कारण हुआ खुलासा

इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा बदबू के कारण हुआ। वीरन्ना रोड पर बने मकान से तेज बदबू आ रही थी। ऐसे में इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस वहां पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो फ्रिज में बुरी हालत में एक शव रखा हुआ था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि उसकी हत्या 4 या 5 दिन पहले की गई होगी और हो सकता है कि हत्यारे ने शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया, ताकि हत्यारे को भागने का समय मिल जाए।पुलिस की जांच में सामने आया है कि 26 वर्षीय महालक्ष्मी किसी दूसरे राज्य की थीं, लेकिन काफी समय से बेंगलुरु में रह रही थीं। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि हत्या में महिला के करीबी लोग शामिल हो सकते हैं।