(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के 7 वीडियो जारी या कहें कथित तौर पर लीक होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 3 बेहद आपत्तिनजक हैं और इन्हें शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का सोशल मीडिया विंग वीडियो सामने आने के पहले ही डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। खास बात यह है कि पिछले हफ्ते इमरान ने खुद कहा था कि ईद के बाद उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा सकती है।
रमजान के खत्म होने का इंतजार था
पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने साफ किया है कि इमरान की कुछ बेहद आपत्तिजनक वीडियोज किसी भी वक्त सामने आ सकते हैं। सीनियर जर्नलिस्ट जफर अब्बास नकवी ने कहा- ये वीडियो जारी या कहें लीक किए जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और खुद इमरान खान को इस बारे में जानकारी है। यही वजह है कि उनकी सोशल मीडिया टीम अभी से ‘प्री डैमेज कंट्रोल’ मोड में आ गई है।
नकवी कहते हैं- बेहद भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि 7 या 8 वीडियोज हैं। इसके अलावा दो ऑडियो टेप भी हैं। ये इमरान सरकार गिरने के फौरन बाद ही जारी की जानी थीं, लेकिन उस वक्त रमजान का पवित्र महीना चल रहा था। इसलिए इन्हें रोक लिया गया और अब किसी भी वक्त इन्हें जारी किया जा सकता है।
फोरेंसिक ऑडिट भी कराया गया
‘बिजनेस रिकॉर्डर’ के पूर्व पत्रकार रिजवान रजी के मुताबिक- खान की कुछ वीडियोज उनके बनीगाला में मौजूद आलीशान घर में बनाई गई हैं। सबसे बड़ी वीडियो 2 मिनट 18 सेकेंड की है। खास बात यह है कि इमरान और उनकी पार्टी PTI वीडियोज को फेक न बता सके, इसलिए जारी करने के पहले इनका फोरेंसिक ऑडिट करा लिया गया है।
नकवी इन वीडियोज के बारे में कहते हैं- इमरान और उनकी पार्टी को बखूबी अंदाजा है कि वीडियोज पाकिस्तान में हलचल मचाने वाले हैं। इनमें से एक वीडियो तो ऐसा है जिसके बारे में बात करने में भी घिन आती है। कुछ ऑडियो टेप्स भी सामने आ सकते हैं। इनमें से एक ऑडियो वो है जो कथित तौर पर इमरान सरकार में होम मिनिस्टर रहे शेख रशीद ने कार में रिकॉर्ड किया था और बाद में उसे आर्मी चीफ जनरल बाजवा को भेज दिया था।