रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी इस गलती से अमान्य न हो जाए आवेदन

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, रेल आरक्षण केंद्र और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने करने वालों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना अनिवार्य हो गया है।

इससे फायदा यह होगा कि यात्रियों को उनके नंबर पर ही ट्रेन के देरी से आने या रद्द होने की सूचना मिल सकेगी। साथ ही एक दिसम्बर से बदली समय सारिणी को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सही सूचना मिलने पर ट्रेन भी नहीं छूटेगी। रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प पहले से ही आवेदन पत्र मौजूद है।

अमूमन जानकारी के अभाव में यात्री मोबाईल नम्बर के कॉलम को अधूरा छोड़ देते हैं। आरक्षण लिपिक भी जल्दबाजी में ज्यादा गौर नहीं करता। लेकिन पिछले दिनों स्पेशल ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी होने के बाद उत्पन्न हुई अव्यवस्था से सबक लेते हुए रेलवे ने मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है।

अब रेलवे टिकट खिड़की अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी के अनुसार रिजर्वेशन के लिए यात्री का ही मोबाइल नंबर कंपल्सरी करने का मकसद यह है कि जितने भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैंए उनका नंबर पीआरएस सिस्टम में दर्ज होना चाहिए।

कई बार रेल यात्री दूसरों के खातों से टिकट लेते हैं ऐसी स्थिति में प्रणाली में उनका संपर्क नंबर दर्ज नहीं किया जाता अगर ट्रेन देरी से पहुंचती है या रद्द होती है या फिर ट्रेन के समय में बदलाव किया जाता है तो यात्री को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। नए नियम के अनुसार अब बुकिंग कराते समय यात्रियों का अपना ही नंबर दर्ज करना होगा।