अवैध खुदाई से 7 घरों में दरार:बिल्डर ने 4000 वर्गफीट में कर दी अवैध खुदाई

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) एलडीए अधिकारियों की मिली भगत से वजीरगंज इलाके में अवैध खुदाई से 7 घरों में दरार आ गया है। बुधवार हुई तेज बारिश के कारण वजीरगंज इलाके में सड़क धंसी और 7 घर में दरार नजर आया। कारण पता किया गया तो पता चला कि पास में बिल्डर रईस अहमद ने अवैध तरीके से खनन करा दिया। जिसकी वजह से 7 घरों में दरार आ गई। आरोप है कि बिल्डर ने निर्माण के लिए मानक से ज्यादा खुदाई कर दी। ऐसे में ज्यादा बारिश होने से आस- पास की मिट्‌टी हटने लगी।

मिट्‌टी के कटान से सबसे पहले सड़क धंसी और उसके बाद मकानों में दरार आने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने एलडीए इंजीनियरों एवं खनन अधिकारियों से साथ मिली भगत कर मानक से अधिक गहराई तक बेसमैंट खोद दिया। उसके बाद एलडीए की तरफ से नोटिस दी गई । नोटिस के बाद काम बंद हो गया था लेकिन अवैध खनन वाले हिस्से को भरा नहीं गया था। इस दौरान सीवर लाइन भी टूट गया है।

मार्च से काम बंद लेकिन पानी नहीं निकाला

यहां नोटिस के बाद काम तो बंद कर दिया गया लेकिन पिछले कई दिन के बारिश का पानी बेसमेंट की गहराई में जमा रहा। बुधवार को हुई बारिश के बाद यहां की मिट्‌टी हटने लगी। इसकी वजह से आस- पास के घरों के लिए संकट पैदा हो लगभग 4000 वर्गफीट में पांच मीटर गहराई तक खुदाई वाली इस जगह में कई दिन से बारिश का पानी भर रहा था।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी बिल्डर ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बारिश का पानी बेसमेंट में भरा तो पांच फीट चौड़ी गली का बड़ा हिस्सा धंस गया। एनडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र ने बताया 20 जून को बिल्डर को नोटिस देते हुए अवैध खनन वाले हिस्से को भरने के लिए कहा गया था लेकिन उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई। मामले में पुलिस ने बिल्डर भाईयों पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।