उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। जो लोग डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 सेे आईआईटी दिल्ली बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) के साथ-साथ बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीईएस) प्रोग्राम की पढ़ाई भी कराएगा। अभी तक आईआईटी बॉम्बे समेत कुछ पुराने आईआईटी बैचलर ऑफ डिजाइन की पढ़ाई करवाते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिजाइनिंग में डिग्रीधारकों की भारी मांग के मद्देनजर आईआईटी दिल्ली ने स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इससे पहले मास्टर ऑफ डिजाइन की पढ़ाई करवाई जा रही थी।
संस्थान के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम 2020 सत्र से शुरू करेगा। अभी तक डिपार्टमेंट मास्टर ऑफ डिजाइन करवा रहा था। मार्केट में यह प्रोग्राम करने वाले छात्रों की बेहद मांग है। मास्टर के साथ बैचलर प्रोग्राम शुरू करना भी जरूरी था। बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम का पहला बैच 30-40 सीटों से शुरू होगा। दाखिला राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। इसमें दाखिले के लिए उम्मीदवार को गणित व रसायन की सामान्य जानकारी होना आवश्यक है।
चार नए एमटेक प्रोग्राम को मिली मंजूरी-
आईआईटी दिल्ली को चार नए एमटेक कोर्स कराने की अनुमति मिल गई है। इनमें एमटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एमटेक इन इलेक्ट्रिकल व्हीकल, एमटेक इन साइबर सिक्योरिटी समेत एक अन्य प्रोग्राम शामिल है। इन सभी प्रोग्राम में दाखिला गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर मिलेगा।
