कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 75 पार:आगरा में स्मारकों पर जुट रही पर्यटकों की भीड़

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 79 पर पहुंच गया है। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के स्मारकों पर सैलानियों तथा हॉस्पिटलों में उमड़ रही मरीजों की भीड़ चिंता बढ़ा रही है। स्कूल, कोचिंग, बाजारों तथा चुनावी बैठकों में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।

शहर में 23 मार्च को संक्रमण का पहला केस मिला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की जांचें बढ़ाईं। अब हर दिन कोविड के 1 हजार से अधिक जांच की जा रही है। मंगलवार को 25 नए मामले आए थे।वहीं बुधवार 6 नए केस मिले। कोविड नियमों का पालन न होने से केस बढ़ रहे हैं।

CMO डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करने से संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर कोविड संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि लोग कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराएं। कोविड नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

झारखंड से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

कोविड जांच में आगरा शहर से बाहर के 9 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। ताजमहल समेत अन्य स्मारकों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर रेंडम जांच में ये लोग पॉजिटिव पाए गए। गत दिवस झारखंड से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। वहीं, दूसरी महिला महिला पंजाब से आई थी। दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेटेड कर दिया गया है। दरअसल चिंता विषय यह कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक यह लोग आगरा में घूमते रहे। इनके संपर्क में आए, लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

चुनावी बैठकों में कोविड नियमों की अनदेखी
निकाय चुनावों को लेकर शहर में रोजाना बैठकों का दौर चल रहा है। धार्मिक आयोजनों में भी कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।

जिला अस्पताल में रोजाना 2 हजार से अधिक मरीज आते हैं, खचाखच भीड़ में किसी-किसी के चेहरे पर ही मास्क होता है। SN मेडिकल कॉलेज की OPD में भी यही हाल रहता है। बाजारों में भी कोविड नियमों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।