(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। फूलपुर इफको KP-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आने से असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभय नंदन कुमार की मौत हो गई जबकि 15 कर्मियों की सेहत बिगड़ी है। NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यूरिया उत्पादन इकाई में पंप लीकेज को गैस रिसाव का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल यूनिट को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते दो साल में 5 बार यहां गैस का रिसाव हो चुका है। लेकिन प्रबंधन ने पूर्व की घटनाओं से सबक नहीं लिया। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे के वक्त प्लांट में थे करीब 100 कर्मचारी
प्रयागराज मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गोरखपुर-जौनपुर मार्ग पर फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की यूरिया इकाई है। यहां अमोनिया व यूरिया निर्माण की दो-दो इकाइयां हैं। मंगलवार रात 10 बजे रात की शिफ्ट में करीब 100 कर्मचारी अलग-अलग इकाइयों में काम कर रहे थे। रात करीब 11:30 बजे फूलपुर IFFCO KP-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी निकलकर बाहर की ओर भागे। इस दौरान अन्य तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन 17 लोग गैस की चपेट में आ गए जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। इनमें से कई इकाई के भीतर ही बेहोश हो गए। सूचना पर कंपनी के अधिकारी और पुलिस पहुंची। किसी तरह हताहत लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इनमें असिस्टेंट मैनेजर यूरिया वीपी सिंह व डिप्टी मैनेजर ऑफसाइट अभयनंदन कुमार की हालत बेहद गंभीर थी। अस्पताल में इलाज के दौरान करीब 1.30 बजे दोनों की मौत हो गई।
IFFCO के PRO विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अमोनिया की चपेट में आकर बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्वकर्मा आदि को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर पहुंचे SP गंगापार धवल जायसवाल, CO रामसागर, SDM युवराज सिंह और IFFCO के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।