आपका सिर हो रहा है बार बार दर्द, तो दूर करने के जानें उपाए

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) सेहत से जुड़ी सबसे कॉमन समस्याओं की बात करें तो उसमें सिरदर्द का नंबर शायद सबसे पहले आएगा। इसका कारण ये है कि शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे कभी सिर में दर्द (Headache) न हुआ हो। ज्यादातर लोगों को कभी कभार हेडएक होता रहता है और इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को रोजाना सिर में दर्द होता रहे तो इसे क्रॉनिक हेडएक (Chronic Heacahe) या कॉन्स्टेंट हेडएक (Constant Haedache) कहते हैं और यह समस्या लगातार 15 दिन, 1 महीने या फिर कई बार तो 3 महीने तक भी जारी रह सकती है।

सोनू सूद को Tweet कर युवक ने कहा, बंदर कर रहेें ​है परेशान

ये है सिर दर्द ​करने के कारण

1. अगर कोई व्यक्ति तनाव में हो या एंग्जाइटी (Anxiety) की वजह से उसे चिंता महसूस हो रही है तो स्ट्रेस और एंग्जाइटी भी सिरदर्द का कारण बन सकती है।

2. कई बार बहुत अधिक अल्कोहल का सेवन करने की वजह से भी सिरदर्द होने लगता है और यह लंबे समय तक जारी रहता है। इसका कारण ये है कि अल्कोहल की वजह से नींद पूरी नहीं होती और थकान महसूस होती है जिसका असर सिरदर्द के रूप में नजर आता है।

3. अगर आंखों से जुड़ी कोई प्रॉब्लम (Eye Problem) हो, किसी चीज को देखने या पढ़ने के लिए आंखों पर बहुत जोर देना पड़ रहा हो तो इस वजह से भी सिरदर्द होने लगता है।

CBSE: प्रैक्टिकल देते हुए छात्र को फोटो करनी होगी अपलोड, जानें क्या है पूरा मामला

4. कई बार ठीक से खाना न खाने या लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से भी सिरदर्द होने लगता है। इसका कारण ये है कि बहुत देर तक भूखे रहने पर शरीर का ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है और इस कारण हेडएक होने लगती है।

5. कई बार जब शरीर में पानी की कमी (Dehydration) हो जाती है तो इस वजह से भी सिरदर्द होने लगता है। इसका कारण ये है जब शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है तो ब्रेन के टीशू में भी पानी की कमी होने लगती है जिसकी वजह से ब्रेन सिकुड़ने लगता है और सिरदर्द शुरू हो जाता है।