(www.arya-tv.com) . दिसंबर के महीने में अगर आप अपनी छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में उदयपुर शहर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. उदयपुर यात्रा करने वालों के लिए यह बड़ा ही खास होने वाला है. उदयपुर शहर में आने वाले सैलानियों को यहां पर कई बड़े इवेंट देखने को तो मिलेंगे ही वहीं उदयपुर शहर की खूबसूरती दिसंबर महीने में और भी ज्यादा निखर जाती है. गुलाबी सर्दी के साथ ही यहां पर खाने-पीने पर्यटक जमकर लुत्फ उठा सकते हैं. राजस्थान का कश्मीर माना जाने वाला उदयपुर में झीलों की सेर पर्यटकों को बड़ा ही खास अनुभव कराने वाली है.
उदयपुर शहर जो की झीलों की नगरी के नाम से भी देश और दुनिया में जाना जाता है. यहां पर दिसंबर के महीने में पर्यटकों का खास बूम देखने को मिलता है. यहां की खूबसूरत झीलों सेर करते हुए.यहां के प्राकृतिक पहाड़ों और राजमहलों को करीब से देख सकेंगे. आपकी छुट्टियां को यह पल सबसे ज्यादा यादगार बना देंगे.
दिसंबर के महीने में होते हैं पर्यटकों के लिए खास आयोजन
दिसंबर के महीने में देसी विदेशी पर्यटकों का खास तौर पर उदयपुर शहर में बूम देखने को मिलता है. वही 15 दिसंबर के बाद पड़ने वाली छुट्टियों के लिए बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है. उदयपुर शहर के सभी रिसॉर्ट्स, बड़ी होटल न्यू ईयर और दिसंबर वेकेशन को लेकर खास थीम पार्टी की भी प्लानिंग शुरू हो गई है. वहीं उदयपुर शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर भी विशेष तैयार की जाती है. उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव की शुरुआत भी दिसंबर माह में ही होती है जिसमें देश भर के कलाकार अपनी खास प्रस्तुतियां देते हैं.