जाम से बचना है तो तीन दिन रुई की मंडी-शाहगंज जाने से बचें, हजारों लोगों को होगी परेशानी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के रुई की मंडी, शाहगंज, अर्जुन नगर, नगला छउआ सहित करीब दर्जनों कॉलोनियों के लोगों को सोमवार से तीन दिन के लिए परेशानी का सामना करना पडे़गा। रेलवे द्वारा मेंटीनेंस वर्क के चलते रुई की मंडी रेलवे फाटक नंबर 77 को तीन दिनों के लिए बंद करने जा रहा है। फाटक सोमवार सुबह आठ बजे से बंद होगा और यह दस नवंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

हजारों लोगों को होगी परेशानी
आगरा रेल मंडल के ईदगाह यार्ड पर फाटक संख्या 77 (रुई की मंडी शाहगंज) पर फाटक के मेंटीनेंस का काम होना है। इसके लिए रेलवे ने 7 नवंबर से तीन दिन के लिए गेट बंद रखेगा। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रुई की मंडी रेलवे फाटक का अनुरक्षण किया जाएगा। इस फाटक से होकर हर दिन तीन दर्जन ट्रेनें गुजरती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार्य आवश्यक है। इसी के चलते ट्रैफिक को रोका जा रहा है। बता दें कि इस फाटक से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं। फाटक बंद होने के चलते वाहनों को रावली पुल से होकर गुजारा जाएगा। ऐसे में रावली पुल पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। ऐसे में लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है।

आरओबी बनाने की मांग
रुई की मंडी फाटक पर लंबे समय से आरओबी बनाने की मांग चल रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां से दिन भर में दर्जनों ट्रेन गुजारती हैं। ऐसे में फाटक बंद होने पर वाहनों की लाइन लग जाती है। बाजार में भी जाम की स्थिति बनी रहती है। तीन दिन फाटक बंद होने से बहुत परेशानी होगी।