अगर बैंकिग सेक्टर में हैं आपको एक्सपीरियंस तो, पैसे कमाने का मौके

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) केपीएमजी की पल्स आफ फिनटेक हाफ ’21’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के शुरुआती महीनों में ही भारतीय फिनटेक सेक्टर में करीब 2 बिलियन डालर का निवेश किया गया है। देश का फिनटेक मार्केट अमेरिका एवं ब्रिटेन के बाद तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है।

चेन्नई के तीन पूर्व बैंकर्स ने भी वर्ष 2012 में जिस फिनटेक स्टार्टअप ‘क्रेडिटमंत्री’ की नींव रखी थी, वह मार्केट में मजबूती के साथ टिका हुआ है। इस स्टार्टअप का उद्देश्य था कि ग्राहक अपने क्रेडिट का बेहतर प्रबंधन एवं कर्ज लेने का सही निर्णय ले सकें।

आज लाखों यूजर्स प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहे हैं। 50 से अधिक लेंडर्स प्लेटफार्म से जुड़े हैं। इनमें पब्लिक, प्राइवेट एवं विदेशी बैंक शामिल हैं। कंपनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ रंजीत पुंजा कहते हैं कि निश्चित तौर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और हम उसका स्वागत भी करते हैं, क्योंकि यह हर किसी को अपना सर्वोत्तम देने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए आपको जो भी रना पसंद है, उसमें खुद को समर्पित कर दें। जीवन भर स्टूडेंट बने रहें और निरंतर खुद को अपडेट करते रहें।

बैंकिंग के अनुभवों से मिली मदद : रंजीत ने चेन्नई के लायला कालेज से कामर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका की विसकांसिन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। 25 वर्ष से अधिक बैंकिंग सेवा में रहे। करीब 23 वर्ष सिटी बैंक में वैश्विक नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभायी। यहां अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लेंडिंग बिजनेस से लेकर अमेरिका के कार्ड्स कलेक्शन बिजनेस को संभाला।

उसी बीच उन्हें भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में विकास की असीम संभावनाएं नजर आईं। बताते हैं रंजीत, ‘मैंने महसूस किया कि यह जीवन में आने वाले किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं था, जब हम कुछ सार्थक निर्माण कर सकते थे। मैंने अपने साथियों से एक विजन शेयर किया कि कैसे हरेक व्यक्ति के लिए वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। फिर काफी चर्चा के बाद हमने ‘क्रेडिटमंत्री’ शुरू करने का फैसला लिया। इसमें बैंकिंग के हमारे पूर्व अनुभव बहुत काम आए और हमने नौकरी से इतर उद्यमिता में प्रवेश किया।