डीजे बजाने से रोका तो पुलिस पर ​​कर दिया हमला, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर आयोजकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। इस पर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे कुंवरपुर में एक आयोजन में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। शिकायत मिलने पर दोपहिया पीआरवी 3462 के सिपाही मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने को कहकर लौट गए मगर डीजे बंद नहीं हुआ।

कुछ देर बाद दोबारा शिकायत मिलने पर पीआरवी के सिपाही फिर वहां पहुंचे तो हुड़दंग कर रहे युवा उनसे भिड़ गए और अभद्रता करने लगे। पीआरवी के सिपाहियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो किला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले।

इसके चलते पीआरवी के सिपाही रवेंद्र कुमार की तहरीर पर आयोजक कुंवरपुर निवासी अतुल सक्सेना और उनके परिवार वालों के खिलाफ थाना किला में सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।