(Arya News Lucknow)Kaushal:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शामली में एक महिला को उसके पति ने सिर्फ बेटी पैदा होने की वजह से तीन तलाक देकर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की यह घटना है जहा पति को को अपनी पत्नी से बेटे की उम्मीद थी. हालांकि बेटी पैदा होने से पति ने पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. इस शादी को हुए अभी दो साल हुए है.
वही मामले की जाच में पुलिस जुट गयी है. एएसपी श्लोक कुमार ने इस मामले पर कहा है कि तहरीर आई है और उसमें लिखा है कि विवाहिता को बेटी पैदा होने से घर से निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गर्ई और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में पति ने अपनी पति पर गालियों की बौछार करते हुए उससे अपने घर से पैसा और बाइक लाने को कहा. पीड़ित महिला नेे पति और उसके घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज की भारी मांग करते हैं। इतना ही बेटी को जन्म देने के बाद उसके ससुरवालों ने उसे घर से निकाल दिया है. पीडि़त महिला ने आगे बताया कि ससुराल वालो ने धमकी दी है कि जब तक 50,000 रुपये का इंतजाम ना हो जाये तो घर न आना. ऐसे में महिला अपनी सात दिन की बच्ची को लेकर दर-दर ठोकर खा रही है.