जनवरी 2024 में दिखेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप:टाईटैनिक से 5 गुना बड़ा और भारी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) क्रूज शिप की बात होती है तो अकसर लोगों के जेहन में ‘टाइटैनिक’ का नाम आ जाता है। लेकिन, जनवरी 2024 में एक क्रूज शिप लॉन्च होने जा रहा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप होगा।

इसका नाम ‘आइकॉन ऑफ द सीस’ है। टाइटैनिक के बारे दावा किया गया था कि वो कभी न डूब सकने वाला जहाज है। बहरहाल, ‘आइकॉन ऑफ द सीस’ के बारे में ऐसा कोई दावा नहीं किया जा रहा है। बहरहाल, ये जरूर है कि जबसे इसकी लॉन्चिंग के बारे में इसके मेकर्स रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल ने जानकारी दी है, तब से सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे भयानक या दैत्याकार बताकर तंज कस रहे हैं।