ICICI का अनोखा प्लान ग्राहकों के लिए खुशियां लाया

Business
  • आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लॉन्च किया एक जीरो ब्रोकरेज प्लान- ‘आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो‘

 (www.arya-tv.com)पांच मिलियन ग्राहकों के साथ भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज हाउस में से एक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आई-सैक) ने आज ‘आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो‘ को लाॅन्च करने का एलान किया। यह एक जीरो ब्रोकरेज प्लान है, जो बाजार को नई राह दिखाएगा। यह शेयर कारोबारियों को लक्षित करते हुए बनाया गया अपनी किस्म का एक अनूठा प्लान है, जिसमें सभी फ्यूचर्स ट्रेड्स पर जीरो ब्रोकरेज के साथ असीमित ट्रेडिंग और मार्जिन और ऑप्शन ट्रेड्स के लिए प्रति आदेश 20 रुपए के ब्रोकरेज की सुविधा दी गई है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ विजय चंडोक कहते हैं, ‘‘हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं और आईसीआईसीआई डायरेक्ट नियो की लॉन्चिंग हमारे ट्रेडिंग ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए की गई है। सभी फ्यूचर्स ट्रेड्स पर जीरो ब्रोकरेज, और मार्जिन और ऑप्शंस ट्रेड्स पर 20 रुपए प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज के साथ फ्लैट ब्रोकरेज की यह योजना खास तौर पर उनके लिए ही बनाई गई है और निश्चित तौर पर यह प्लान उनके मुनाफे को अधिकतम करने की दिशा में उनकी सहायता ही करेगा। शेयरों में कारोबार करने वाले समुदाय के लिए यह एक बहुत मजबूत और परिवर्तनकारी प्रस्ताव है और वे कम लागत, मजबूत प्लेटफाॅर्म और लाभदायक ट्रेडों के लिए मजबूत एनालिटिक्स टूल के संयोजन का आनंद ले सकतेा है।‘‘