IAS विनय शंकर पांडेय को मिला नया प्रभार, सरकार के इस फैसले से में निवेश को मिलेगा बढ़ावा

# ## National

(www.arya-tv.com)उत्तराखंड सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए अनुबंधों को लागू करने के लिए विनय शंकर पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है, जो एक अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं. इस निर्णय के साथ, सरकार ने उद्योगों के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. विनय शंकर पांडेय की नियुक्ति से उद्योगों और सरकार के बीच समन्वय में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

सरकार का यह कदम उत्तराखंड के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. विनय शंकर पांडेय को उनकी नई जिम्मेदारी में शुभकामनाएं भी दी है. इस निर्णय से उत्तराखंड में निवेश के नए अवसर खुलेंगे और राज्य की आर्थिक विकास दर में वृद्धि होगी. सरकार की यह पहल उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे राज्य के विकास में मदद मिलेगी. उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी विनय शंकर पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी मिला प्रभार
विनय शंकर पांडेय को उत्तराखंड उद्योग के महानिदेशक/आयुक्त, सिडकुल के प्रबंध निदेशक और उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी आईएएस रोहित मीणा संभाल रहे थे. विनय शंकर पांडेय पहले से ही गढ़वाल कमिश्नर, सचिव मुख्यमंत्री और सचिव उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब उन्हें उद्योगों में निवेश और अनुबंधों को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इससे उम्मीद है कि उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और उद्योगों के विकास में मदद मिलेगी.