यूपी के इस चर्चित IAS ने दिया इस्तीफा, फरवरी से चल रहे थे सस्पेंड, अब यहां आजमा सकते हैं किस्मत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. वे फ़रवरी 2023 से ही निलंबित चल रहे थे. 2011 बैच के आईएएस अफसर उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्हें गुजरात चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बनाया गया था और उन्होंने सरकारी गाड़ी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.  उनकी पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी 2010 की आईएएस अधिकारी हैं और मौजूदा समय में बांदा जिले की डीएम हैं.

मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले अभिषेक सिंह की  2011 में UPSC की परीक्षा पास करने के बाद 2013 में पहली जोइनिंग जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी. हालांकि फिर वे सस्पेंड हो गए थे. इसके बाद 2015 में वे तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. जिसके बाद उनका डेप्युटेशन दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि उनके मेडिकल लीव पर चले जाने के बाद उन्हें 2020 में उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था.

मिल रही जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह अपनी नई पारी सियासत से शुरू कर सकते हैं. अभी पिछले दिनों ही उन्होंने जौनपुर में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन करवाया था, जिसमें कुछ बॉलीवुड के एक्टर भी शामिल हुए थे. उनके इस आयोजन को चुनाव लड़ने से जोड़ कर देखा गया था. कहा जा रहा है कि अभिषेक सिंह 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं. अभिषेक सिंह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और एल्बम में एक्टिंग भी कर चुके हैं. अब उनके इस्तीफे के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.