शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान मैं नहीं लगवाउंगा कोरोना वैक्सीन, रखी अपनी बात

# ## National

(www.arya-tv.com) पूरे देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएंगा, इसी बीच राजनीति की गलियों में बातें होने लगी थी, अभी कुछ दिन पहले ही वैक्सीन को लेकर बड़े बयान सामने आ रहे थे कि कोरोना की दवा बनाने में सुवर के आंगों का इस्तेमाल किया गया है पर यह बात मात्र अफवाह थी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने तय किया है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, शिवराज सिंह ने कहा कि पहले जिन ग्रुपों को तय किया गया है, उनको वैक्सीन लगेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए. जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए।