“मुझे फंसाया गया, कोई अपराध नहीं किया” – संजय रॉय

# ## National

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए कुकर्म और हत्या के दोषी संजय रॉय ने खुद को निर्दोष करार दिया। संजय ने सोमवार को कोलकाता की एक अदालत में कहा कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को संजय रॉय को पिछले साल अगस्त में प्रशिक्षु चिकित्सक के यौन उत्पीड़न और हत्या का दोषी पाया गया था।
मामले में सजा सुनाए जाने से पहले संजय रॉय ने कोर्ट में कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया है और फिर भी मुझे दोषी ठहराया गया। जेल में मेरी पिटाई की गई और मुझे जबरन कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।’

सीबीआई के वकील की दलील
कार्यवाही के दौरान सीबीआई के वकील ने दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग की और अपराध को वीभत्स बताया। वकील ने अदालत से कहा कि हम लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग करते हैं।

संजय रॉय के वकील की दलील
मृतक डॉक्टर के माता-पिता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अधिकतम सजा की मांग की और तर्क दिया कि संजय रॉय एक नागरिक है। स्वयंसेवक को अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन उसने खुद ही उस पीड़ित के साथ जघन्य अपराध कर दिया, जिसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी उस पर थी।