UP में कानून व्यवस्था पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, बोले- भाजपा सरकार में अराजकता

# ## UP

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है. अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की गलत नीतियों और कमजोर प्रशासन के चलते पूरे प्रदेश में अराजकता फैल गई है. राजधानी लखनऊ जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों तक में अब लोग डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ के सर्वोदय नगर में दिनदहाड़े युवक को दौड़ा कर गोली मारी गई, पारा इलाके में दबंगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.

मलिहाबाद में एक महिला पर हमला सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उसने घर पर कब्जा करने का विरोध किया. जौनपुर के जफराबाद में पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. नोएडा में दबिश देने गए पुलिस सिपाही सौरभ देशवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

अखिलेश यादव ने कहा कि सहारनपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बच्चियों पर आए दिन हो रहे अत्याचार बताते हैं कि भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कैसी सरकार है जो प्रदेश को एक स्थायी डीजीपी तक नहीं दे पा रही है?

अखिलेश ने कहा कि “प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं रोज हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ भाषणों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात कर रहे हैं. जनता अब भाजपा सरकार के वादों और जुमलों से थक चुकी है.”

अपनी इज्जत बचाने के लिए ऑटो से कूदना पड़े तो…
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने शुरुआत से ही अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का दावा किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार कहा है कि अपराध और अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है. एनकाउंटर नीति और माफिया विरोधी कार्रवाई सरकार की प्रमुख रणनीतियों में शामिल रही है.

लेकिन हाल के महीनों में लखनऊ, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज और अन्य शहरों से लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है. अखिलेश यादव का यह बयान भी इसी सियासी हमले का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने भाजपा को सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की बिगड़ी तस्वीर का जिम्मेदार ठहराया है.