(www.arya-tv.com) सागवान-शीशम के पेड़ से होने वाले मुनाफे के बारे में लोग बहुत बात करते है. पेड़ों से कमाई करनी हो तो यह एक अच्छा विकल्प है. लेकिन एक और ऐसा पेड़ है जो आपको बहुत अच्छी कमाई दे सकता है. हम बात कर रहे हैं ड्रैगन फ्रूट की. जो हर जगह नहीं पाया जाता है. मुंबई के वसई में एक किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों की कमाई कर रहा है.
ड्रैगन फ्रूट से कई सालों तक होगी कमाई
वसई के किसान का नाम है, एग्नेलो फिलिप बैपटिस्टा. उन्होंने बताया कि वह बाकी लोगों की तरह नार्मल फल की खेती ना करके ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. उनके इस फार्म का नाम बैपटिस्टा फार्म है, जो की वसई में स्थित है. एक बार इस फल का पेड़ लगा दिया तो 15 से 20 साल तक यह फल देता रहता है. ड्रैगन फ्रूट के पेड़ का आकार छोटा होता है.
हर तीन दिन मिलती है 400 किलो से अधिक ड्रैगन फ्रूट
एग्नेलो फिलिप बैपटिस्टा ने आगे बताया कि हर पेड़ से हर तीसरे दिन कम से कम 400 किलो ड्रैगन फ्रूट प्राप्त होता है. उन्होंने अपने फार्म में कुल 550 पोल लगाए हैं. उन्होंने बार पोल पर 4 पेड़ लगा रखे हैं. इनके पूरे फार्म में 2200 पेड़ हैं. ड्रैगन फ्रूट की वसई और आस पास के इलाको में इतनी मांग है कि बड़े मंडियों तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो जाते हैं. वह इसे 200 रुपये किलो के भाव से बेचते हैं. मई महीने के आखिर से फल आना शुरू हो जाता है.