मैं ब्रांड्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती : चित्रांगदा सिंह

Fashion/ Entertainment

(AryaTV Web Desk: Lucknow)

24 दिसम्बर (आईएएनएस): अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी स्टाइल को सरल और ऑर्गेनिक रखने में यकीन करती हैं और उनका कहना है कि वह फैशन के मामले में बहुत ज्यादा नहीं सोचती और इसे तूल नहीं देती हैं।

चित्रांगदा ने सहज रूप से स्टाइलिश रहने के बारे में पूछे जाने पर आईएनएनएस को ईमेल के जरिए बताया, “मैं बहुत ज्यादा इस बारे में नहीं सोचती और इसे सरल और ऑर्गेनिक रखना पसंद करती हूं। एक मशहूर शख्सियत होने के नाते आपकी ड्रेसिंग सेंस ऐसी होनी चाहिए जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाए।”

Image result for chitrangada singh with medai interviews

उन्होंने कहा, “मैं ब्रांड्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती और मेरा मानना है कि अगर आप किसी चीज में सहज हैं तो फिर उसे चुने।”

लेकिन, उन्होंने कहा कि वह अपने बालों पर खासा ध्यान देती हैं क्योंकि उनका मानना है कि बाल का हमेशा अच्छा दिखना जरूरी है।