मुझे अलार्म से डर लगता है: दीपिका पादुकोण

Fashion/ Entertainment

AryaTvNews: Pratima Patel

डिप्रेसन और हैरेसमेंट अब कई लोग खुलकर बात कर रहे है. इनमे दीपिका पादुकोण भी शामिल है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें दीपिका आँसू बहाते हुए कहती हैं, “मैं बस सोना चाहती थी. वो मेरा बचाव का तरीका था- बस सोते रहना था और उठना नहीं था. हर दिन मुझे उठना था. मुझे काम पर जाना था.

हर दिन एक चुनौती थी. मुझे वो जगह ढूंढनी होती जहाँ मैं रो सकूं. आज तक मुझे अलार्म से डर लगता है.” एक के बाद एक हिट फिल्मे देनी वाली दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले मीडिया को अपने डिप्रेशन की समस्या के बारे में बता कर सबको हैरान कर दिया था. अब वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगो की मदद करना चाहती है.

दीपिका ने ‘लिव लव लॉफ़ फाउंडेशन’ नामक एक संस्था खोली है. फ़िलहाल इस संस्था के लिए वो कई डाक्टरों और मनोवैज्ञानिको के साथ काम कर रही है.

दीपिका मानती है की मेंटल हेल्थ को लेकर भारत में जगुरुकता की कमी है और इस संस्था के जरिये वो हर इन्सान की मदद करना चाहती है. जो डिप्रेशन से जूझ रहा है.