हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, कम से कम 10 लोगों की मौत

# ## National

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. यह ब्लास्ट सिगाची केमिकल्स में हुआ है.

स्थानीय NTV तेलुगू के मुताबिक, इस घटना में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फैक्ट्री में आग भड़कने के कारण बचाव अभियान जारी है. हालांकि दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ होगा. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इंडस्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं.