दिव्या भटनागर के निधन के बाद पति ने किये ये खुलासे

Fashion/ Entertainment

मुंबई (www.arya-tv.com)जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर  के निधन के बाद उनकी पर्सनल लाइप जबरदस्त चर्चा में आ गई है. दिव्या का निधन कोविड-19 के कारण हुआ लेकिन उनके परिवार और करीबी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी  ने उनके पति गगन  पर घरेलू हिंसा और दिव्या को तोड़ देने का आरोप लगाया है  दिव्या के भाई लगातार गगन के खिलाफ सबूत शेयर करते दिखाई दे रहे हैं  वहीं इसके अलावा देवोलीना ने भी गगन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर कर गगन को जेल भेजने की बात कही थीहीं अब उन्होंने फिर से एक वीडियो और कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं

देवोलीना इंस्टाग्राम पर दिव्या के घाव की एक तस्वीर के साथ-साथ उनके पड़ोसियों द्वारा किए खुलासे और फैंस के साथ की गई चैट के का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें सभी दिव्या के साथ गगन द्वारा घरेलू हिंसा किए जाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं  एक चैट में दिव्या ये भी कहती दिख रही हैं कि गगन के कई अफेयर्स भी थे और वो उन्हें ओपेन मैरिज के लिए जबरदस्ती भी कर रहे थे