(www.arya-tv.com)ऊंचाहार/रायबरेली । क्षेत्र के पूरे सूरजू मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी युवक ने 2 वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के दो वर्ष बीत जाने के बाद युवक ने पत्नी का कानपुर नगर के किसी व्यक्ति के साथ सौदा कर डाला। वहीं शौच का बहाना बना कर किसी तरह भागकर विवाहिता ने जान बचाकर कोतवाली की शरण ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज कोतवाली अंतर्गत बिबियापुर गांव निवासिनी एक युवती ने दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ही पूरे सुरजू मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी युवक शशीभाल सिंह यादव के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके एक वर्षीय मासूम बच्चा भी है। विवाहिता का आरोप है कि शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे कानपुर नगर के दो व्यक्तियों के साथ उसे बेच डालने के इरादे से सादे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करा कर ससुराली जनों द्वारा विवाहिता को चारपहिया गाड़ी पर बिठा दिया गया। कुछ दूर जाने के बाद जब विवाहिता को खुद को बेचे जाने की भनक लगी तब उसने शौच का बहाना करते हुए गाड़ी रुकवायी और मौका पाकर वहां से फरार हो गई। और कोतवाली पहुंचकर उसने ससुरालीजनों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं विवाहिता ने यह भी बताया है कि पति के ना रहने पर उसका ससुर भी उसके साथ नाजायज संबंध बनाता था। महिला के इस बात को पति से बताने पर पति उसके साथ मारपीट किया करता था। उधर ससुराली जनों द्वारा 2 दिन पूर्व ही कोतवाली में बहू की गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।