मासूम को पैर और चप्पलों से पीटती थी, नौकरी करने वाले पैरेंट्स ने रखा था देखभाल के लिए

UP

(www.arya-tv.com)यूपी के कानपुर के एक घर में काम करने वाली मेड का हैवानियत भरा वीडियो वायरल हुआ है। सरकारी नौकरी कर रहे पति-पत्नी ने घर में बच्चे की देखभाल के लिए एक मेड रख रखा था, दोनों के ऑफिस जाने के बाद मेड उनके तीन साल के बच्चे की जमकर पिटाई करती थी। मासूम गुमसुम सा रहने लगा। इसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो यह हैवानियत सामने आई।

इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाले सौरभ रेलवे में और उनकी पत्नी भी सरकारी नौकरी करती हैं। अपने तीन साल के बेटे की देखभाल करने के लिए घर पर मेड को रखा था। वो दोनों के नौकरी पर जाने के बाद बच्चे की देखभाल करती थी। वायरल वीडियो से पता चलता है कि वह बच्चे को पैर और चप्पल से पिटती थी। मासूम में पिटाई का डर इस कदर बैठ गया कि उसकी मानसिक स्थित भी खराब हो गई। वह कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। परिजन समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर बच्चा इतना डरा क्यों रहता है। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो इसका राज खुला। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कल्याणपुर में एक घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि जैसे ही घरवाले काम पर जा रहे हैं, मेड बच्चे को पीट रही है। यही सूचना पुलिस को मिली थी। फुटेज के आधार पर और पैरंट्स से तहरीर लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। उस मेड को अरेस्ट कर लिया गया है। मेड के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।