(www.arya-tv.com)रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ की विजेता और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जूही परमार एक बार फिर से टेलीविज़न पर लौट रही हैं। नए शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में जूही एक सास का किरदार निभाएंगी जो अपनी बहू के लिए एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, जूही ने बताया कि ये शो कई सासों को अपनी बहू के प्रति उनका नजरिया बदलने के लिए प्रेरित कर सकता है।
इस शो की यूएसपी क्या होगी?
इस शो के निर्माताओं ने सास-बहू के रिश्ते को एक गतिशील मोड़ दिया है जिसने मुझे काफी प्रभावित किया। शो में, हर परिवार की तरह, तिवारी परिवार भी एक छोटी सी ‘गुड न्यूज’ की तलाश में है, जो उनके जीवन को आनंद से भर देगा। हालांकि इस कहानी में यह वह सास है जो गर्भ धारण न कर पाने के लिए अपनी बहू पर दबाव डालने के बजाय, खुद आगे आकर इस तरह का फैसला करती है कि जो काम उसकी बहू नहीं कर सकती तो वह खुद करके दिखा दे। मुझे उम्मीद है कि इस शो को देखने के बाद कई बहुएं यह कह पाएंगी कि इस शो को देखकर उनके प्रति उनकी सास का नजरिया और बर्ताव बदल गया हैं।
अब तक के शूट का अनुभव कैसा रहा?
हमने अभी-अभी पूर्ण पैमाने पर शूटिंग शुरू की है और यह अब तक मजेदार रहा है। पूरी टीम वास्तव में प्यारी और सहयोगी है। शक्ति (आनंद), सृष्टि (जैन) और राघव (तिवारी) काफी प्रोफेशनल हैं और यह अब तक उनके साथ बेहतरीन शूटिंग रही है।
कोविड 19 के दौरान शूटिंग करने का अनुभव कैसा रहा?
ये वक्त काफी अनोखा और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इसकी आदत डालनी होगी। महामारी अभी भी बहुत है और हमें बाहर निकलते समय सभी आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। अपने माता-पिता और घर पर एक बच्ची के होने पर, मैं अतिरिक्त सावधानी बरतती हूं। जब भी शूटिंग नहीं करती उस वक्त मास्क पहनती हूं। कुछ भी छूने या पहनने से पहले साफ करती हूं। सेट पर हमारे पास हर कमरे में सैनिटाइटर हैं और हमारी टीम के सदस्य हर समय मास्क और फेस शील्ड पहने रहते हैं। हमने सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा रखे गए सभी दिशानिर्देशों का भी पालन कर रहे हैं