ATS ने 2 और मानव तस्करों को दबोचा:म्यांमार-बांग्लादेशी महिलाओं को विदेश में बेचते थे

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश ATS ने सोमवार को इंटरनेशनल मानव तस्कर गिरोह के दो और सदस्यों को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। यह म्यांमार और बांग्लादेशी महिलाओं को विदेश में बेचते थे। बता दें, बीती 27 जुलाई को इनके सरगना मुहम्मद नूर उर्फ नुरुल इस्लाम को दो साथियों के साथ पकड़ा गया था। उनकी निशानदेही पर इन दोनों को बरेली के मारिया मीट फैक्टरी से दबोचा गया है।

IG एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि मुहम्मद नूर और उसके साथियों से पूछताछ में पता चला कि हालही में दो बंगलादेशी युवकों को सीमा पार करवाकर अपने साथ यूपी लाए थे। उनका नाम अब्दुल शकूर और आले मिया है। वो मानव तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। नूर ने दोनों को बरेली के मारिया मीट फैक्ट्री में नौकरी पर लगवाया था। इसपर दोनों को पकड़ लिया गया।

4 हजार टका देकर किया था सरहद पार
पूछताछ में आले मियां ने खुद को सरगना मुहम्मद नूर का रिश्तेदार बताया। उसका कहना था कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है। नूर के कहने पर अवैध रूप से सीमा पार कर यहां था। नूर की मदद से मारिया मीट फैक्ट्री बरेली में काम मिला। अब्दुल शकूर उर्फ गनी ने बताया कि नूर के गांव खंजरपारा का ही निवासी है। सीमा पार कराने के लिए 4 हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) लिया था। नूर ने अपना सिम कार्ड दिया था। उसकी मदद से ही मारिया मीट फैक्ट्री बरेली में काम मिला। IG ने बताया कि दोनों के पास से कूटरचित भारतीय पहचान पत्र, पेन कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • आले मियां पुत्र नूर हुसैन, निवासी खंजरपारा थाना टेकनाफ, जिला कॉक्स बाजार, बांग्लादेश।
  • अब्दुल शकूर उर्फ गनी पुत्र बसीर अहमद उर्फ सलामत मूल पता निवासी खंजरपारा थाना टेकनाफ, जिला कॉक्सबाजार, बांग्लादेश।