वाराणसी के चार मंजिला होटल में लगी भीषण आग:लिफ्ट और जीने से नीचे भागे लोग

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में हरिविलास होटल में मंगलवार रात 10 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। चार मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग ने चंद मिनट में विकराल रूप ले लिया। इसके तुरंत बाद आग नीचे की दोनों मंजिलों में भी फैल गई।

आग लगते ही होटल में सायरन बजने लगा और हड़कंप मच गया। आनन-फानन लिफ्ट और जीने से लोग नीचे की ओर भागने लगे। मैनेजर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। जानकारी पाकर लक्सा पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 12 बजे आग पर काबू पाया।

कुछ दिन पहले बना था होटल
श्रीनगर कॉलोनी में श्रीनगर पार्क के पीछे विजय मोदी ने पिछले दिनों नया होटल बनवाया था। इस होटल में चार मंजिल में 27 कमरे बनाए गए हैं। जबकि नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। होटल में मंगलवार रात 10 बजे अचानक सबसे ऊपर के फ्लोर में आग लग गई। होटल में आग लगते ही हड़कंप मच गया।

बाउंड्री वॉल से कूदकर बाहर की ओर भागे लोग
बिजली के तार और पर्दे के बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें ऊपरी तल से नीचे की ओर बढ़ने लगी। चंद मिनटों में पूरा होटल आग के चपेट में आ गया। आग से होटल में चीख-पुकार मच गई। कोई सीढ़ियों से उतरा, तो कोई कमरे से बाहर भागा।

बाहर के लॉन में खड़े लोग बाउंड्री वॉल फांदकर भागे। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। होटल के मैनेजर और कर्मचारी कमरों से लोगों को निकालकर बाहर सुरक्षित करने में जुट गए। दुकानदारों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया। इसके बाद मैनेजर ने भी पुलिस को आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।