वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस सप्ताह के छठे दिन यानी 12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाया जाता है। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है। हग डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं।
हालांकि डिजिटल हो चुके इस जमाने में लोग मिलने से पहले सोशल मीडिया के जरिए हग डे की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए आकर्षक वॉलपेपर्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप हग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।बांहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे…
Happy Hug Day
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day
देख के तेरा हसीं चेहरा,
खुशी से फूल जाता हूं
आकर बाहों में तेरे,
सारे दर्द भूल जाता हूं।
Happy Hug Day
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो…
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो…
दिल बेचैन हैं कबसे इस प्यार के लिए…
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए।
Happy Hug Day
तुम गले मिले तो लगा ऐसा
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे
Happy Hug Day