(www.arya-tv.com) हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अब हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा खबर में आगे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि HTET की भर्ती परीक्षा 2 और 3 जनवरी, 2021 को विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। अब इसके परिणाम जारी किए गए हैं। इस वर्ष की टीईटी परीक्षा में कुल 2,37,806 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें 1,67,694 महिला उम्मीदवार और 70,112 पुरुष उम्मीदवार थे। वहीं, कुल उपस्थित उम्मीदवारों में से 7.04 फीसदी यानि 4,706 उम्मीदवार लेवल 1 (पीआरटी) परीक्षा में सफल हुए हैं, तो 5.15 फीसदी यानि 4,934 उम्मीदवार लेवल 2 (टीजीटी) परीक्षा के लिए और 4.07 फीसदी यानि 3,056 उम्मीदवार लेवल 3 (पीजीटी) परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये हैं।