नए कोरोना वायरस से लड़ने की कितनी तैयारी, स्वास्थ्य विभाग ने ​दी जानकारी

National

(www.arya-tv.com) भारत समेत कई देशों में कोरोना की वैक्सीन का टीका लगना शुरू भी नहीं हुआ कि इस खतरनाक वायरस के नए अवतार से दहशत फैल गई है। अभी भारत में कोरोना के इस नए प्रकार का कोई केस सामने नहीं आया है।

लेकिन ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का ये नया प्रकार यानी स्ट्रेन आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। इस गंभीर खतरे को देखते हुए भारत में भी आज इमरजेंसी मीटिंग हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था।

उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं। अपने आप को इससे दूर रखें।